पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान मोबाइल/फोन नंबर व WhatsApp No. (Punjab CM Contact Number)
आज की इस पोस्ट में हम आपको पंजाब के मुख्यमंत्री श्री भगवंत मान से जुडी जानकारी देने का प्रयास करेंगे जैसे आप भगवंत मान से कैसे सम्पर्क कर सकते हैं (How To Contact Bhagwant Mann)। उनके अन्य कार्यकर्ताओं से कैसे बात कर सकते हैं ताकि आपको समस्या को सुलझाया जा सके। अगर आप भी भगवंत मान के विषय में रोचक तथ्यों के साथ साथ उनसे मिलने के रास्ते के बारे में जानकारी चाहते है तो यह पोस्ट अंत तक पड़ें।
Punjab CM Phone Number & Complaint Number
राज्य सरकार द्वारा पंजाब मुख्यमंत्री कार्यालय यानी सीएम ऑफिस / सीएमओ का नंबर बदल कर 0172-2740325, 2740769, 2743463 कर दिया गया है। यदि आप चीफ मिनिस्टर जी के पास में अपनी शिकायत दर्ज करवाना चाहते तो आपको https://punjab.gov.in/government/whos-who/chief-minister/पर जाकर दर्ज करवानी होगी। इसके अलावा आप Toll-Free Number 0172-2741458,2741322 पर कॉल या cmo[at]punjab[dot]gov[dot]in पर जाकर भी आप Punjab Mukhyamantri Karyalaya i.e. CM Office or CMO तक अपनी शिकायत या सुझाव पहुंचा सकते हैं।
Information About Punjab CM
सतौज नामक गांव में पंजाब राज्य के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भगवंत मान जी का जन्म हुआ। यह गाँव संगरूर जिले की सीमाओं के भीतर आता है। बचपन के दिनों में उन्हें प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण करने के लिए दूसरे गाँव चीमा जाना पड़ता था जहाँ वे एक सरकारी विद्यालय के छात्र रहे। उच्च शिक्षा में उन्होंने वाणिज्य विषय से स्नातक यानी ग्रेजुएशन की डिग्री पंजाब के सुनाम जिले के अंतर्गत शहीद उधम सिंह महा विध्यालय से पूरी की।
भगवंत मान का राजनैतिक करियर
पंजाब के नए मुख्यमंत्री भगवंत मान राजनेता के साथ-साथ एक प्रसिद्ध व्यंगकार यानी कॉमेडियन भी हैं। इससे पहले अपने राजनीतिक जीवन में मान सत्रहवीं लोकसभा चुनावों में संगरूर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से जीते थे। इससे पहले हुए चुनाव यानी 2014 इलेक्शन में इसी सीट से सोलहवीं लोकसभा का चुनाव भी जीता। पंजाब की पंजाब पीपल्स पार्टी के माध्यम से उन्होंने अपने राजनैतिक जीवन की शुरुवात की जिसकी आधारशिला श्री मनप्रीत सिंह बादल जी ने राखी थी। हालांकि बाद में वे आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए क्यूंकि मनप्रीत सिंह बादल जी ने अपनी पार्टी का विलय काँग्रेस में कर लिया था।
भगवंत मान का कलाकार करियर:
यदि उनके कलाकार करियर को देखें तो उन्होंने अब तक 10 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। वहीँ दूसरी तरफ मान ने 90 के दशक से लेकर 2015 तक कॉमेडियन के रूप में अपनी एक अलग पहचान बनाई। अपने सिनमा के करियर हो या राजनैतिक करियर मान का नाता हमेशा ही विवादों से रहा है जिसके कारण हमेशा ही मीडिया द्वारा उनको काफी फॉलो किया गया।
विवाद तथा भगवंत मान का नाता:
अपने राजनैतिक सफर के दौरान जनता द्वारा उन्हें कई बार मादक पदार्थों का सेवन करते पाया है। हालांकि उनके इस तरह के आरोपों को दरकिनार करते हुए भगवंत मान आम आदमी पार्टी संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जी द्वारा पंजाब की काम थमाई गई है। हाल ही में फिर से अपने कड़क रवैये व जन हित में कार्यों को बढ़ावा देने के लिए वे सुर्ख़ियों में छाए हुए हैं।
भगवंत मान की व्यक्तिगत जानकारी
यहाँ नीचे बिंदुओं के माध्यम से हम आपको भगवंत मान की व्यक्तिगत जानकारी प्रदान कर रहे हैं
- पूरा नाम / Full Name – भगवंत मान (Bhagwant Mann)
- पार्टी का नाम / Party Name – आम आदमी पार्टी (AAP)
- जन्म तिथि / Date of Birth – – 17 अक्टूबर 1973
- पिताजी का नाम / Father’s Name – मोहिंदर सिंह (Mohinder Singh)
- जन्म स्थान / Birth Place – संगरूर जिला, सतौज गांव (District Sangrur, Village Satauj)
- पढ़ाई / Education – स्नातक (Graduation)
- पेशा / Occupation – कलाकार व राजनेता (Actor & Politician)
पंजाब मुख्यमंत्री से संपर्क कैसे करें
यहाँ पर हम आपको हरियाणा के मुख्यमंत्री भगवंत मान का वास्तविक पता दे रहे है जिसका उपयोग करके आप उनके पास आसानी से पहुंच सकते हो। लेकिन आपको मिलने और अपनी बात रखने के लिए एक बार उनसे अपॉइंटमेंट जरूर लेनी होगी। अगर उनकी सुरक्षा की दृष्टि आप सही हो तभी आपको मिलने दिया जाएगा।
हिंदी में -:
- पंजाब मुख्यमंत्री कार्यालय का पता = कमरा नंबर 1, दूसरी मंजिल, पंजाब सिविल सचिवालय, सेक्टर -1, चंडीगढ़
- भगवंत मान का मोबाइल नंबर = 9501200200/9501200200
- भगवंत मान के पार्टी कार्यालय का पता = 33, डुप्लेक्स एमपी फ्लैट्स, नॉर्थ एवेन्यू, नई दिल्ली-110001
- पंजाब के मुख्यमंत्री का पार्टी कार्यालय फोन नंबर: 083440000xx, 070663000xx (M)
In English -:
- Address Of Punjab CM Office = Room No.1, 2nd Floor, Punjab Civil Secretariat, Sector – 1, Chandigarh
- Mobile Number Of Bhagwant Mann = 95012002xx/95012002xx
- Party Office Address Of Bhagwant Mann = 33, Duplex MP Flats, North Avenue, New Delhi-110001
- Party Office Phone Number Of Punjab CM: 083440000xx, 070663000xx (M)
Email Address Of Punjab Chief Minister
अगर आप पंजाब के मुख्यमंत्री को ईमेल के द्वारा किसी प्रकार की मदद, शिकायत या फिर अन्य समस्या या सुझाव देना चाहते है तो आप उन्हें ईमेल के माध्यम से भी बता सकते हैं। यह एक ऑनलाइन माध्यम है जिसके जरिय आप उनसे मिल सकते है।
- पंजाब मुख्यमंत्री ईमेल पता / Punjab CM Email Id = cmo@punjab.gov.in
आप ऊपर दी गई ईमेल आईडी पर सीधे पंजाब मुख्यमंत्री तक अपनी शिकायत या सुझाव पहुंचा सकते हैं। इस ईमेल पते पर भेजी गई मेल का जवाब आपको सीएमओ कार्यालय के अधिकारी देंगे। आप इस ईमेल पते पर अपनी शिकायत लिखकर उसे प्रदेश सरकार के संज्ञान में ला सकते हैं। इस ईमेल पते पर भेजे गए ईमेल का जवाब कितने समय में मिलेगा यह निश्चित नहीं है।
पंजाब डिप्टी सीएम से कैसे मिलें
अगर आप पंजाब के डिप्टी चीफ मिनिस्टर (सीएम) / Deputy Chief Minister (CM) से अगर आप संपर्क करना चाहते हैं तो आपको उनके कार्यालय में कॉल करनी पड़ेगी। उनके ऑफिस में मौजूद कर्मचारी आपकी शिकायत को डिप्टी सीएम तक पहुंचा देंगे। उनसे संपर्क करने के लिए आप निम्नलिखित नंबरों पर कॉल कर सकते हैं:
- Sukhjinder Singh Randhawa – 98142-12518
- Om Parkash Soni – 0183-2222770, 9814418866
पंजाब के स्पेशल वरिष्ठ सचिव से कैसे मिलें
अगर आप पंजाब के स्पेशल सीनियर सेक्रेटरी से मुलाकात या अपनी बात को उन तक पहुँचाना चाहते हो तो आपको उनके कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। उनके कार्यालय में संपर्क करने के लिए ऑफिस का पता तथा फोन नंबर नीचे दिया गया है।
हिंदी में -:
- कार्यालय का पता स्पेशल सीनियर सेक्रेटरी = प्लॉट नंबर डी-241, इंडस्ट्रियल एरिया, फेज – 8 बी, सेक्टर – 74, मोहाली – 160071
- ऑफिस फोन नंबर स्पेशल वरिष्ठ सचिव = complaint[dot]sewakendra[at]gmail[dot]com
In English -:
- Office Address of Punjab Spl. Sr. Secy -: Plot No. D-241, Industrial Area, Phase – 8B, Sector – 74, Mohali – 160071
- Office Phone Number of Punjab Spl. Sr. Secy -: complaint[dot]sewakendra[at]gmail[dot]com
पंजाब के मुख्य सचिव फोन नंबर
अगर आप पंजाब के चीफ सेक्रेटरी से मुलाकात या अपनी बात को उन तक पहुँचाना चाहते हो तो आपको उनके कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। उनके कार्यालय में संपर्क करने के लिए ऑफिस का पता तथा फोन नंबर नीचे दिया गया है।
हिंदी में -:
- ऑफिस का पता पंजाब के मुख्य सचिव = प्लॉट नंबर डी-241, इंडस्ट्रियल एरिया, फेज – 8 बी, सेक्टर – 74, मोहाली – 160071
- कार्यालय फोन नंबर पंजाब के मुख्य सचिव = 0172-2740860
- निवास का फोन नंबर पंजाब के मुख्य सचिव = 0172-2740156
In English -:
- Office Address of Chief Secretary Of Punjab = Plot No. D-241, Industrial Area, Phase – 8B, Sector – 74, Mohali – 160071
- Office phone number of Chief Secretary Of Punjab = 0172-2740860
- Residence phone number of Chief Secretary Of Punjab = 0172-2740156
भगवंत मान का व्हाट्सऐप नंबर
अभी हाल फिलहाल में उनका WhatsApp Number सिर्फ उनके करीबी लोगों के पास मौजूद है। अगर आपको किसी अन्य वेबसाइट पर व्हाट्सप्प नंबर दिया जा रहा है तो वो नंबर पूरी तरह से गलत है। आप सिर्फ ऊपर मौजूद नंबर से ही सम्पर्क कर सकते हो।
हमारे पाठकों को याद सलाह दी जाती है की ऑनलाइन वेबसाइट पर मौजूद पंजाब मुख्यमंत्री का व्हाट्सएप नंबर (Punjab CM WhatsApp Number) पर कोई मैसेज ना भेजें। पंजाब के मुख्यमंत्री जो व्हाट्सएप नंबर इस्तेमाल करते हैं वह केवल उनके सगे संबंधियों के पास ही उपलब्ध है। अभी फिलहाल श्री भगवंत मान का व्हाट्सएप नंबर (Mr. Bhagwant Mann WhatsApp Number) किसी के पास है।
साथियों, किसी भी वेबसाइट पर दिया गया नंबर पूरी तरह फर्जी हो सकता है। अगर आप उन नंबरों पर मैसेज या कोई जानकारी शेयर करेंगे तो वह गलत व्यक्ति के पास जाएगी। अतः आप सभी को सलाह दी जाती है कि यदि कोई वेबसाइट पंजाब चीफ मिनिस्टर व्हाट्सअप्प नंबर (Punjab Chief Minister Whatsapp No) को शेयर करती है तो उस पर गलती से भी कोई सन्देश न भेजें।
पंजाब मुख्यमंत्री कार्यालय अधिकारी फोन न.
दोस्तों, अगर आप पंजाब के मुख्यमंत्री तक अपनी शिकायत या बात को पहुंचाना चाहते हैं तथा उसमें सफल नहीं हो पा रहे हैं तो कोई बात नहीं। आप पंजाब सीएम के कार्यालय में कॉल करके वहां मौजूद अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। उन्हें अपनी शिकायत बता सकते हैं।
पंजाब मुख्यमंत्री कार्यालय फोन नंबर सूची नीचे दी गई है। आप इन भी हुए नंबरों में से किसी पर भी कॉल करके सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
अधिकारी का नाम | पद-भार | ऑफिस पता | फोन न. | ईमेल पता |
---|---|---|---|---|
श्री. ए. वेणु प्रसाद | अतिरिक्त मुख्य सचिव | आईएएस रूम नंबर 2, सीएम सचिवालय, दूसरी मंजिल, पंजाब सिविल सचिवालय, सेक्टर -1, चंडीगढ़ | 0172-2740932, 0172-2740293 | pscm[at]punjab[dot]gov[dot]in |
श्री. रवि भगत | विशेष प्रधान सचिव | आईएएस कमरा नंबर 5, सीएम सचिवालय, दूसरी मंजिल, पंजाब सिविल सचिवालय, सेक्टर -1, चंडीगढ़ | 0172-2740722 | spscm[dot]cmo[at]punjab[dot]gov[dot]in |
श्री. कुमार अमित | विशेष प्रधान सचिव | आईएएस रूम नंबर 12, सीएम सचिवालय, दूसरी मंजिल, पंजाब सिविल सचिवालय, सेक्टर -1, चंडीगढ़ | 0172-2740715 | spscm1[dot]cmo[at]punjab[dot]gov[dot]in |
श्री. हिमांशु जैन | अतिरिक्त प्रधान सचिव | आईएएस रूम नंबर 13, सीएम सचिवालय, दूसरी मंजिल, पंजाब सिविल सचिवालय, सेक्टर -1, चंडीगढ़ | 0172-2742520 | apscmo[at]punjab[dot]gov[dot]in |
श्री. यशपाल शर्मा | उप सचिव | पंजाब पीसीएस रूम नंबर 15, सीएम सचिवालय, दूसरी मंजिल, पंजाब सिविल सचिवालय, सेक्टर -1, चंडीगढ़ | 0172-2742520 | dysecycmo1[at]gmail[dot]com |